Skip to main content

आज का राशिफल-मंगल का राशि परिवर्तन करवाएगा दंगल,किसी को होगा फायदा तो किसी को होगा नुकसान

मंगल ग्रह का राशि परिवर्तन 5 राशियों के लिए अत्यंत लाभदायक है और बाकी 7 राशियों के लिए नुकसानदायक हो सकता है.ग्रहों की स्थिति की अदला-बदली के कारण हमारे जीवन में उथल-पुथल होती है.चलिए जानते हैं आज का राशिफल:-


1.मेष राशि:-आज आप अपार सफलता हासिल करोगे.आपको कहीं से थोड़ा बहुत धन मिलने की संभावना है.पुराने मित्रों से भेंट होगी.आज आप लाल वस्त्र पहने.

2.वृषभ राशि:-इस राशि परिवर्तन के कारण कल आपके जीवन में कठिनाई आ सकती है.हिम्मत से काम ले.हनुमान जी को गुलाब के फूल चढ़ाएं.
3.मिथुन राशि:-मिथुन राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा.भागदौड़ रहेगी.महत्वपूर्ण निर्णय लेने से बचें.आज के दिन लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है.मंदिर जाना आवश्यक है.
4.कर्क राशि:-इस राशि परिवर्तन से आपको लाभ मिलेगा.आप नया काम शुरू कर सकते हैं.विदेश यात्रा का मौका मिलेगा और कोई अच्छी खबर सुनने को भी मिलेगी.हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं.
5.सिंह राशि:-तेज बुखार आ सकता है,सावधान रहें.आज आपके काम बिगड़ सकते हैं इसलिए सावधानी से कार्य करें.हनुमान चालीसा का पाठ अवश्य करें.
6.कन्या राशि:-कन्या राशि के लोग आज सोच समझ कर निर्णय लें.व्यापार में फायदा होगा.किसी को धन उधार ना दें.हनुमान चालीसा का पाठ करें.
7.तुला राशि:-यदि आप किसी नए कार्य को करने की सोच रहे हैं,तो दिन अच्छा है.थोड़ी मुसीबत आ सकती हैं,धैर्य रखें.जेब में लाल रुमाल रखें.
8.वृश्चिक राशि:-गलतफहमी से बचें,लड़ाई हो सकती है.रिश्तो में तनाव आ सकते हैं.वाणी पर संयम रखें.बंदर को खाना खिलाएं ,लाभ मिलेगा.
9.धनु राशि:-ये राशि परिवर्तन सबसे ज्यादा भाग्यशाली है,तो आपके लिए.आपका दिन अच्छा व्यतीत होगा.माथे पर सिंदूर का टीका अवश्य लगाएं.
10.मकर राशि:-माता-पिता सावधान रहें,क्योंकि बच्चों को परेशानी हो सकती है.व्यापारी लोगों के लिए दिन अच्छा नहीं है.हनुमान मंत्र ( हं हनुमंते नम:) का जाप करें.
11.कुम्भ राशि:-मानसिक तनाव से घिरे रहेंगे.जो लोग शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं,उन्हें अच्छी खबर प्राप्त होगी.तबीयत बिगड़ सकती है.हनुमान चालीसा का पाठ करें.
12.मीन राशि:-भरोसेमंद लोगों से बचें आपको धोखा दे सकते हैं.कोई भी कार्य करने से पहले अपने बड़ों का आशीर्वाद लें,कार्य में लाभ मिलेगा.हनुमान मंदिर जाकर गरीबों को प्रसाद वितरित करें.

Comments